‘आजादी के अमृत महोत्सव’ में प्रताप कालेज आफ ऐजुकेशन ने की भागीदारी
प्रताप कालेज की प्रिंसिपल डा. मनप्रीत कौर के नेतृत्व में स्वतंत्रता प्राप्ति के जश्न में शामिल होते हुए सभी स्टाफ सदस्यों तथा एम.एड.,बी.एड. व डी.एल.एड. कक्षाओं के सभी विद्यार्थियों ने 15अगस्त को कालेज परिसर में ध्वजारोहण किया।तत्पश्चात मार्च पास्ट करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा राष्ट्र गान किया गया। इसके बाद साँस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में देश भक्ति के गीत, कविताओं, भाषण ,नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी छात्र छात्राओं ने आजादी का जश्न मनाया। इसी उपलक्ष्य में कालेज में 13अगस्त को करवाये गये पोस्टर मेकिंग मुकाबले के पहले, दूसरे व,तीसरे स्थान पर आये छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कालेज प्रिंसिपल डा.मनप्रीत कौर ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को बधाई देते हुए कालेज के अध्यापक शिक्षकों व भावी शिक्षकों को अपील की कि उच्च शिक्षा के साथ साथ नैतिक मूल्यों के ज्ञान की जिम्मेदारी भी शिक्षकों को निभानी चाहिए।उनके अनुसार शिक्षा तभी सफल है जब देश का प्रत्येक नागरिक अपने अधिकार और कर्तव्यों से परिचित होकर उनका पालन करने के लिए कृतसंकल्प हो जाएगा।