एलुमनी मीट का आयोजन(8 अक्तूबर 2022)

       प्रताप कालेज आफ ऐजुकेशन, लुधियाना  से पढ़ कर विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित हो चुके  विगत कई बैच के एम.एड.,बी.एड. व डी.एल.एड.के विद्यार्थियों ने एलुमनी मीट में अत्यंत उत्साहित होकर भाग लिया। कालेज प्रिंसिपल डा.मनप्रीत कौर के संरक्षण में आयोजित की गई इस एलुमनी मीट की आयोजिका श्रीमती पूनम बाला तथा मिस अलका जोशी ने आये हुए सभी विद्यार्थियों का कालेज परिसर में स्वागत किया। 

       श्रीमती पूनम बाला ने सर्वप्रथम आये हुये सभी एलुमनी सदस्यों का अभिनंदन किया। अपने स्वागती सम्बोधन में उन्होंने सभी उपस्थित पूर्व छात्र छात्राओं को शुभाशीष देते हुए समारोह का शुभारंभ किया।  उन्होंने कालेज में बिताए क्षणों को जीवंत करने के लिये सभी एलुमनी सदस्यों को अपने विचार सांझा करने के लिए मंच पर आमंत्रित किया।

       कालेज की एलुमनी टीम के पिछले पदाधिकारियों से श्री भरत दूआ, मनीषा कपूर, तनु ने अपने अपने अनुभव सांझा किये। कालेज से बी.एड.करके एक प्रतिष्ठित शिक्षक के तौर पर स्थापित होने पर इन सभी ने प्रताप कालेज आफ ऐजुकेशन के प्रिंसिपल सहित सभी स्टाफ सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

कालेज से ही  बी.एड.करके जा चुके एलुमनी सदस्य अवनीश ने अपने पुराने पलों को याद किया, वहीं कालेज की बी.एड. की छात्रा रह चुकी साक्षी ने सितार वादन द्वारा मोहक प्रस्तुति देकर आये हुए सभी सदस्यों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

      कालेज से शिक्षा प्राप्त करने के साथ साथ अन्य सह पाठ्यक्रम आधारित गतिविधियों पर आधारित काव्य पाठ करके  श्रीमती पूनम बाला ने सभी का आभार व्यक्त किया। कालेज में आज के आयोजन में शामिल  सभी पूर्व छात्र एक दूसरे से तथा अपने अध्यापकों से मिलकर आनंदित हो रहे थे।

        कालेज प्रिंसिपल डा.मनप्रीत कौर ने सभी पूर्व छात्र छात्राओं को उनकी उपलब्धियों पर भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए आशीर्वाद दिया।उन्होंने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा कि प्रताप कालेज आफ ऐजुकेशन आज उपस्थित अपने सभी बैचों के छात्रों द्वारा सफलतापूर्वक समाज में प्रतिष्ठित होकर विभिन्न क्षेत्रों में  सेवा करने के बारे मे जानकर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज पूरे पंजाब में कई स्कूलों के प्रिंसिपल प्रताप कालेज आफ ऐजुकेशन के सदस्य रह चुके हैं।साथ ही साथ अनेक विद्यार्थी प्रतिष्ठित स्कूलों ,कालेजों में अध्यापक बन कर अपनी सेवाओं से भावी पीढ़ी को शिक्षित करने में अपना योगदान दे रहे हैं।हमारे कई छात्र देश के अलावा विदेशों में भी अध्यापक बनकर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं।

तदुपरांत कालेज में आगामी वर्ष(2022-23) के लिए एलुमनी टीम का गठन किया गया।टीम के नवनिर्वाचित सभी सदस्यों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

       अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुई इस एलुमनी मीट के अंत में  आयोजन की सह संयोजिका मैडम अलका जोशी ने आये हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।